 |
अस्पताल में भरती |
.jpeg) |
इलाज के बाद |
तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) आम तौर पर यह धारणा होती है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज ठीक से नहीं होता है। लेकिन सिल्ली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने एक लावारिस लाचार वृद्ध को इलाज करके मिसाल कायम किया है। अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सक, एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने न केवल बूढ़े मरीज की इलाज करके जान बचाई बल्कि उसके बाल और दाढ़ी काट करके उसे साफ सुथरा किया स्नान करवाया ताकि मरीज बेहतर महसूस कर सके। जिन्होंने मरीज की सेवा की उनमें एएनएम बबिता कुमारी, हिल्दा लकड़ा, तारा कच्छप, नामलेन डांग एवं सफाईकर्मी सानिया देवी, रीमा कुमारी एवं लखीदास मांझी शामिल है। ज्ञात हो कि करीब साठ वर्षीय वृद्ध जलेश्वर पासवान पिछले 26 मई को झारखंड मोड़ के समीप झाड़ी में दो दिनों से लावारिस अवस्था में पड़ा था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इसे सिल्ली सरकारी अस्पताल में भरती किया था। डॉ विवेक के देखरेख में वृद्ध का इलाज किया गया। अभी भी यह मरीज अस्पताल में ही है। अब यह व्यक्ति लगभग स्वस्थ है। स्थानीय लोगों ने चिकित्सा कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यों के कारण अब सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों की भरोसा बढ़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.