GA4-314340326 विवाद: क्यों हुआ गणेश राम भगत व उमेश बड़ाईक का पुतला दहन

विवाद: क्यों हुआ गणेश राम भगत व उमेश बड़ाईक का पुतला दहन

गणेश राम भगत व उमेश बड़ाईक का पुतला दहन
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा रविवार को बीसा में लाल-सफेद झंडा पर दिये गये बयान को लेकर सोमवार को श्रद्धा सरना समिति गेतलसूद ने गणेश राम भगत व उमेश कुमार बड़ाईक का पुतला दहन किया। गेतलसूद चौक में पुतला दहन किया गया। समिति के सदस्य उक्त् नेताद्वय के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इससे पूर्व बजरंग चौक से गेतलसूद चौक तक जुलूस निकाला गया। समिति के सदस्य जनजाति सुरक्षा मंच के बीसा में आयोजित कार्यक्रम में दिये गये बयान से खफा थे। ज्ञात हो कि बीसा में जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेशराम भगत व जिला सह संयोजक सह भाजपा नेता उमेश कुमार बड़ाईक ने कहा था कि लाल-सफेद झंडा का जनजाति समाज से मतलब नही है। इसे एक साजिश के तहत ईसाई समाज के द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे गेतलसूद के पाहन राजदेव पाहन ने बताया कि उक्त् नेताओं ने सरना झंडा का अपमान किया है। सफेद व लाल झंडा सरना की पहचान है। इसी झंडे को लेकर सरना समाज में जागरूकता आया है। श्रद्धा सरना समिति के अध्यक्ष अजय उरांव ने बताया कि आदिवासी एकता को तोड़ने का षडयंत्र किया जा रहा है। इस मौके पर नीरज मुण्डा, वीरेन्द्र मुण्डा, रविकिशोर उरांव, पुशव लोहरा, अशोक बेदिया, मोहन उरांव, बिटटू उरांव, छोटे मुण्डा, गीता पाहन, पुष्पा पाहन, बिरसा उरांव, अजय आर्या, सत्यम उरांव, गणेश भोगता, रंजनी उरांव, उषा मुण्डा, सुमति उरांव, एतवारी उरांव, संयोती उरांव, रीता उरांव आदि उपस्थित थे।  

सरना धर्म नही माननेवालों का किया विरोध: उमेश बड़ाईक
इधर उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि इन्होंने सरना धर्म नही माननेवालों का विरोध किया है। जिसने अपने मूल धर्म संस्कृ़ति, मड़ई-सरना संस्कृति को छोड़ दिया वह आदिवासी नही है। धर्मांतरित लोगों को आरक्षण का लाभ नही मिलना चाहिए। आज से तीन-चार दशक पूर्व लाल-सफेद झंडा का सरना धर्म से मतलब नही था, लेकिन धर्मांतरित लोगों के प्रभाव से मूल आदिवासी को खत्म करने के उददेश्य से कांग्रेस पार्टी के द्वारा यह विरोध प्रदर्शन कराया जा रहा है। विरोध करनेवाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता थे। इसमें से एक तो कांग्रेस युवा मोरचा का अनगड़ा प्रखंड अध्यक्ष भी है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने