GA4-314340326 जंगली हाथी किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

जंगली हाथी किसानों के फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

 

silli(ranchi) सिल्ली एवं आसपास के किसान इन दिनों हाथियों के आतंक से परेशान है। जंगली हाथी प्रतिदिन रात में गांव में घूस कर किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। बीते बुधवार की रात भी हाथियों के झुंड ने किसानों के खेतों में लगी लौकी की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है। इससे किसान भयभीत एवं परेशान है। बासुडीह निवासी तारकेश्वर महतो व भोला नन्द महतो ने बताया की बीते रात 12 हाधियों के झुंड के द्वारा लगभग 1 एकड़ से अधिक जमीन पर लगे फसल को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय किसानों  ने बताया कि हाथियों के द्वारा प्रतिदिन कुछ ना कुछ फसल को क्षति पहुंचाई जा रही है। किसानों के द्वारा कई बार इसकी लिखित सूचना वन विभाग को दिया गया। लेकिन अभी तक न तो वन विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा जंगली जानवरों से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया गया और ना ही हाथियों को भगाने के लिए कोई प्रयास शुरू किया गया है। इस संबंध वन विभाग के गौतम बॉस ने बताया कि ने बताया कि हाथी को भगाने के लिए गस्ती दल का गठन किया गया है। किसानों के नुकसान हुए फसल का आकलन कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने