GA4-314340326 उफ्फ ये गरमी: प्यासे बंदर को होटल संचालक ने पिलाया पानी

उफ्फ ये गरमी: प्यासे बंदर को होटल संचालक ने पिलाया पानी


तारकेश्वर महतो/(silli ranchi) गर्मी तेजी बढ़ रही है ऐसे में इंसान की तरह जानवर भी गर्मी से बेहाल है। वैसे तो हम मानव जाति कही भी पानी या जलीय पदार्थ पी सकते है और अपनी प्यास बुझा सकते है, लेकिन हम जानवरों की बात करें तो वे बेजुबान होते है, वो बता नहीं सकते की उन्हें प्यास लगी है, और ना ही वे खरीदकर पानी पी सकते है। इसके लिए हमें खुद आगे आना पड़ता है और बेजुबान जानवरों की मदद करना पड़ता है। लेकिन इस नेक काम के लिए नेक दिल की भी जरूरत होती है, हर कोई यह काम नहीं करता। ऐसा है एक नजारा देखने को सिल्ली  के लूपुंग टोला बैंक ऑफ इंडिया के समीप देखने को मिला। जहां होटल संचालक अपने होटल के मग में पानी डालकर उसे पानी पिलाने लगे। अचानक बंदर आ जाने से आसपास बैठे लोग इधर-उधर भागने लगे। परंतु होटल संचालक रमेश बड़ाइक को बंदर के हरकत से पता चल गया कि वह प्यासा है। तो तुरंत उनके सामने जाकर पानी रख दिया जिससे वह आराम से पानी पीकर  वापस चला गया। वन विभाग के वनरझी गौतम बॉस ने कहा कि गर्मी बढ़ रही है और छोटे जानवर पानी की तलाश में हैं, इसलिए कृपया अपने घर  या होटल के बाहर पानी के कटोरे रखें जिसे पक्षी एवं अन्य जंतु पानी पी सके और उन्हें गर्मी से बचाएं जा सके।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने