ओमप्रकाश सिंह/rahe(ranchi) राहे प्रखंड में 11 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से अस्पताल बनाया जायेगा। बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह विधायक सुदेश महतो ने सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में राहे में बनने वाले 30 बेड के अस्पताल निर्माण, संचालन के साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। भवन के निर्माण के लिए राहे अंचलाधिकारी को जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण और क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर आज सुदेश महतो ने बताया कि सिल्ली विधानसभा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे है। इसी क्रम में जल्द ही क्षेत्रवासियों के बेहतर इलाज के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेंटर और जांच केंद्र की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए देश की प्रतिष्ठित संस्था द हंस फाउंडेशन और झारखंड सरकार के साथ एमओयू किया जाएगा। डायलिसिस सेंटर और जांच केंद्र के शुरू होने से लोगों को न सिर्फ आर्थिक रूप में लाभ मिलेगा बल्कि रांची के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों पर से भी निर्भरता खत्म होगी। हमारा प्रयास सिल्ली विधानसभा को विकास के हर मानक पर स्थपित करना है। बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को सुदेश महतो ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों में रिक्त पदों को अतिशीघ्र भरने, मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने, एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द से जल्द सौर ऊर्जा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि इलाज के लिए आने वाले लोगों को बिजली न होने की वजह से किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
खुशखबरी: राहे में बनेगा 11करोड़ की लागत से 30 बेड का अस्पताल
NovbhaskarHundrufall
0
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.