GA4-314340326 आबुआ आवास योजना चयन समिति ने किया लाभूको का चयन

आबुआ आवास योजना चयन समिति ने किया लाभूको का चयन

 silli(ranchi)  झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रही अबूवा आवास योजना के लाभूको के चयन को लेकर शनिवार को लोटा पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित किया गया बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य अंजना देवी ने की। बैठक में पंचायत में अबुआ आवास के लिए योग लाभुकों के चयन प्रतिक्रया को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों को अपने क्षेत्र का अधिकतम तीन से चार योग्य को लाभुक चयन कर समुचित कागजात पंचायत सचिवालय में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि चयनित लाभुकों को आयोग पाए जाने पर योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। पूर्व में चयनित आवासों का जांच की जाएगी। सरकार द्वारा बहुत कम आवास का लक्ष्य मिलने कारण सभी जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराने में पसस ने असर्मथता जातायी। ज्ञात हो की प्रखंड के लोटा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख एवं बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत में अबुआ आवास के लाभुकों के चयन की जांच कराने की मांग की है। बीडीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा था कि ग्राम सभा के लिए चयनित टीम के सदस्य ही लाभुकों का चयन करें। इस मौके पर उप मुखिया अनिता देवी, ग्राम प्रधान धनेश्वर मुंडा, वार्ड सदस्य सरावनी देवी, बिंदु देवी, सरिता देवी, सरला देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने