GA4-314340326 खुशी:एक माह बाद हाथी प्रभावित नवागढ़ के खक्सीटोली में पहुंचा बिजली

खुशी:एक माह बाद हाथी प्रभावित नवागढ़ के खक्सीटोली में पहुंचा बिजली

angara(ranchi)  नवागढ़ पंचायत के हाथी प्रभावित खक्सी टोली गांव में गुरूवार को एक माह बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुआ। ट्रांसफार्मर के खराब होने की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित था। नया ट्रांसफार्मर का उदघाटन पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार ने की। जैलेन्द्र कुमार व पूर्व विधायक रामकुमार पाहन के प्रयासों से ही खराब ट्रांसफार्मर को बदला गया। पिछले एक माह से उपभोक्ता खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभागीय अधिकारियों के समक्ष लगातार गुहार लगा रहे थे। बाद में इस मामले को लेकर एक सप्ताह पूर्व रामकुमार पाहन व जैलेन्द्र कुमार ने बिजली विभाग के जीएम पीके श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर अनगड़ा क्षेत्र के हाथी प्रभावित 10 गांवों के खराब ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की थी। इस आवेदन पर पहल करते हुए जीएम ने आज दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया हे। मौके पर मां के नाम एक पौधा को संरक्षित करने का उपभोक्ताओं ने संकल्प लिया। इस अवसर पर नवागढ़ मुखिया भुवनेश्वर बेदिया, गेतलसूद उपमुखिया शंकर बैठा, विजय बेदिया, पंचम भोगता, दीपेंद्र बेदिया, शिबू बेदिया, सोमरा बेदिया, करमदेव बेदिया आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने