GA4-314340326 टीपी विवाद: डीएफओ ने कहा संवाद की कमी से हो रहा समस्या

टीपी विवाद: डीएफओ ने कहा संवाद की कमी से हो रहा समस्या

गोंदलीपोखर में सड़क किनारे खड़ा बोटा लदा ट्रक
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) वनविभाग ने अनगड़ा-नामकुम फोरलेन पथ निर्माण में पेड़ काटने का अनुमति तो दे दी, लेकिन ट्रांजिट परमिट(टीपी) देने में आनाकानी कर रहा है। इससे पिछले दस दिनों से गोंदलीपोखर पेट्रोल पंप के पास चार बोटा लदा ट्रक मात्र एक किमी परिवहन के खड़ा है। इसमें से एक ट्रक बोटा व तीन ट्रक जलावन की लकड़ी है। बोटा को एक किमी की दूरी पर स्थित वनविभाग के हेसल डीपो में डंप करना है। टीपी नही दिये जाने से सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी हो रही है। ज्ञात हो कि कुल 2600 पेड़ के पातन की अनुमति वनविभाग ने दी है। अभी तक करीब 1400 पेड़ को काटा जा चुका है। लेकिन वनविभाग इन काटे गये पेड़ों का परिवहन के लिए टीपी नही दे रहा है। टीपी नही देने से रोड के दोनों तरफ कटा हुआ पेड़ जमा हो गया है। इससे एक ओर सड़क दुर्घटना में वृ़द्धि हुई है वही प्रतिदिन रोड जाम लग रहा है। काटे गये पेड़ों का परिवहन नही होने से रोड निर्माण भी प्रभावित हो रहा है। काफी धीमी गति से रोड का काम चल रहा है। जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा ने बताया कि वनविभाग की लापरवाही के कारण फोरलेन निर्माण में देरी हो रही है। कंपनी के द्वारा “चढ़ावा” नही देने के कारण टीपी नही दी जा रही है। रोड का निर्माण करा रही श्रीराम कंस्ट्रक्शन के अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भी वनविभाग टीपी नही दे रहा है। लगातार दौड़ाया जा रहा है। सरकारी काम है जब पेड़ काटने की अनुमति दे दी तो टीपी देने में क्या परेशानी है। इधर रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि संवाद की कमी के कारण समस्या उत्पन्न् हो गया है। बोटा को लोड करने से पूर्व विभागीय सूचना देनी चाहिए जिससे विभाग एक प्रतिनिधि को भेजकर बोटा व जलावन की मापी करके टीपी देने की विभागीय प्रक्रिया शुरू करेगा। लेकिन लोड करके सूचना दी जा रही है इससे मापी में परेशानी होती है। चूंकी सरकार का ही काम है इसलिए इस मामले में रेंजर से बात कर संवादहीनता को दूर कर मामले का निपटारा किया जाएगा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने