GA4-314340326 मुआवजा की मांग: अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग 3 घंटा जाम

मुआवजा की मांग: अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग 3 घंटा जाम

angara(ranchi)  अनगड़ा-गेतलसूद मार्ग को ग्रामीणों ने मृतक सुरेश मुण्डा को मुआवजा देने की मांग को लेकर सोमवार को महेशपुर के पास जाम कर दिया। ग्रामीण दस लाख रूपया मुआवजा, सरकारी नौकरी व आबुआ आवास देने की मांग कर रहे थे। मालूम हो कि रविवार को महेशपुर के पास हुए एक सड़क दुर्घटना में सुरेश मुण्डा की मौत हो गई थी जबकी संजीत मुण्डा गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक के दो छोटा छोटा बच्चा है। सभी अनाथ हो गये। आज पोस्टमार्टम होने के बाद शव जैसे ही गांव पहुंचा, आक्रोशित ग्रामीणों ने सुरेश मुंडा के शव को बीच सड़क में रखकर रोड को जाम किया। जाम अपराहन तीन बजे से शाम छह बजे तक रहा। जाम होने से अनगड़ा से गेतलसूद आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार, मुखिया रौशनलाल मुण्डा, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो, प्रमुख दीपा उरांव, कुरमी नेता रामपोदो महतो,  अनगड़ा थाना प्रभारी चमरा मिंज, सत्यदेव मुंडा आदि मौके पर पहुंचे व लोगों को समझाबुझाकर जाम हटवाया। मौके पर मृतक की विधवा को पारिवारिक लाभ योजना से दस हजार मुआवजा व आपादा राहत कोष से चार लाख रूपये का मुआवजा व सरकारी आवास देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाम हटा। इधर जैलेन्द्र कुमार ने मृतक की पत्नी को जसपुरिया बीएड कालेज में नौकरी व बच्चों को जसपुरिया पब्लिक स्कूल में पढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने मृतक के श्राद्धकर्म के लिए सहयोग करने की बात भी कही है। इस अवसर पर विजय मुण्डा, कृष्णा मुण्डा, सत्येन्द्र मुण्डा, संजय नायक, जाकिर खान, साकिर खान, एतवा उरांव आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े: breaking/ पिकअप वैन की चपेट में आकर..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने