GA4-314340326 एएनएम के बीच मेडिकल किट का वितरण

एएनएम के बीच मेडिकल किट का वितरण

 silli(ranchi)  हिण्डालको मुरी एलुमिना क्लब में हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएसआर के तहत सिल्ली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम के बीच मेडिकल किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु वाला, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी सिन्हा, डॉ विवेक कुमार, हिण्डालको इंडस्ट्रीज इकाई के बी रोहित चौरासिया, हिंडालको सीएसआर हेड अनिल सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा सिल्ली सीएचसी में कार्यरत एएनएम को मेडिकल किट देकर सम्मानित किया गया। मेडिकल किट में उन्हें उपकरणों में बीपी मॉनिटर मशीन, शुगर टेस्टिंग मशीन स्टेथोस्कोप ऑक्सीमॉनिटर आदि शामिल है। इस अवसर पर हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के हेड  रोहित चौरासिया ने कहा, हमारे प्रयास से हम उन सभी एएनएम का सम्मान करते हैं जो दिन-रात मेहनत कर सिल्ली क्षेत्र के लोगों की सेवा में जुटे हुए है। इन सभी मेडिकल किट  को इकट्ठा कहीं भी ले जाने में एएनएम को सहूलियत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। इसके साथ ही यह बैग (एएनएम किट) अब एएनएम को एक विशेष पहचान भी दिलाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु वाला ने कहा की मरीजों का इलाज करने में एएनएम चिकित्सकों के लिए सहायिका एवं सहयोगी होती हैं, इसलिए  हिण्डालको एएनएम को हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहा है। इसके लिए यह बधाई के पात्र है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी सिन्हा ने कहा की सभी  एएनएम को स्वास्थ्य संस्थानों एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरीजों की समुचित चिकित्सीय देखभाल के लिए एएनएम किट  के मिल जाने के बाद एएनएम अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी। सीएसआर हेड अनिल सिंह ने कहा हमारा हमेशा से प्रयास रहा है कि सिल्ली क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाया जाए। स्वास्थ्य संबंधित किसी भी कार्यक्रमों  में हमारा साथ रहेगा। इस कार्यक्रम में हिंडाल्को के चिकित्साधिकारी सौरभ घोष, सहायक महाप्रबंधक, अभिषेक प्रताप सिंह, संदीप कुमार भरत सिंह तथा सिल्ली सीएचसी के छोटेलाल पटेल, संजय कुमार महतो, संजीव कुमार महतो, शशि भूषण चौबे, मारुति नंदन चक्रवर्ती, कमल कुमार,  दीपक कुमार, सुरेंद्रनाथ महतो, विशाल कुमार, रंजीत कुमार समेत काफी संख्या लोग थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने