silli(ranchi) सिल्ली प्रेम वाटिका लॉच में फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुरी ओपी एसआई आशीष रंजन, मुन्ना सिंह, उपप्रमुख आरती देवी, मुरी पूर्व मुखिया प्रकाश कुमार बड़ाइक आदि उपस्थित थे। आशीष रंजन ने महिलाओं को वित्तीय प्रबंधन के बारे में बताया। फ्यूजन के रीजनल मैनेजर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में ऑडियो- विजुअल और नाट्य रूपांतर के माध्यम से महिलाओं को बचत के लाभ और वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीके बचत, खर्चे व सरकारी योजनाओं आदि के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की करीब 225 महिलाओं ने भाग लिया।
कंपनी की एबीपी हेमंत कुमार ने बताया कि फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था है, जो समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गांवों और कस्बों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उद्यमियों को ऋण व अन्य सहयोग देती है। कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने के लिए चार महिला समूह के अध्यक्ष को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार, हरिशरण रोहित, मानिक राज, मधुकर समिति काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.