GA4-314340326 संत माईकल स्कूल मुरी में मनाया ग्रीन डे

संत माईकल स्कूल मुरी में मनाया ग्रीन डे

silli(ranchi)  संत माईकल स्कूल, मुरी में ग्रीन डे मनाया गया। इस अवसर पर वर्ग नर्सरी से वर्ग द्वितीय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बच्चे हरे रंग के परिधान में स्कूल परिसर पहुंचे। बच्चे आम, पेड़, अंगूर, हरा मकई, भिंडी, मिर्च, पालक, कद्दू, पपीता, अमरूद आदि परिधान में नजर आए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सपना दत्ता ने किया। उन्होंने बचो को हरियाली के फायदे के बारे में जागरूक किया। बच्चे को हरा फल एवम् सब्जियां खाने के फायदे के जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक राकेश कुमार ने कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन संभव नही है। ऐसे में बेहद जरूरी है की हम पेड़ पौधों, जंगलों, नदियों, भूमि, पहाड़ सबसे महत्व को समझकर उसकी रक्षा करे। प्रबंधक डॉ. रूपेश कुमार ने बच्चो से कहा कि हमे ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जी का प्रयोग करना चाहिए। हरा सब्जी खाने से हम तंदुरुस्त रहते हैं आंखों की रौशनी बढ़ती है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सीएल प्रजापति ,रीना साहु, दीपिका कुमारी, श्वेता सिंह, श्वेता सिंह पांडेय, शोभा शर्मा, सिमरन अफसाना, प्रतिमा कुमारी, प्रशांत गौराई आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने