GA4-314340326 गुरु पुर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का किया गया पूजन व सम्मान

गुरु पुर्णिमा के अवसर पर गुरुओं का किया गया पूजन व सम्मान

silli(ranchi) गुरु पूर्णिमा के अवसर पर संस्कार भारती रांची ग्रामीण की ओर से रविवार को सिल्ली में गुरुओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती के कलाकारों ने अपने गुरुओं का उनके घर जाकर उनके चरण वंदन किये तथा पुष्प, श्रीफल एवं अंग वस्त्र देकर उनको सम्मानित किया। उनके आशीर्वाद लिए। बनता की प्रेरणा भारती और अंजलि ने अपने गुरु ठाकुर दास कोइरी एवं लक्ष्मण बड़ाइक ने अपने गुरु लाल मोहन बड़ाइक को श्रीफल एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। शिष्यों ने अपने गुरु के हाल चाल पूछा एवं कला के संवर्धन के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किए। मौके पर संस्कार भारती रांची ग्रामीण के अध्यक्ष राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु शिष्य के संबंध प्राचीन काल से ही स्थापित है लेकिन आज शिक्षा के व्यवसायीकरण के युग में गुरु शिष्य के बीच मानवीय मूल्यों में लगातार गिरावट आ रही है यह गंभीर चिंता का विषय है। संस्कार भारती के ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश समाज में गुरु शिष्य की परंपरा सदैव जीवित रहेगी  तभी देश और समाज का अस्तित्व बना रहेगा। गुरु लालू बड़ाइक एवं ठाकुरदास कोइरी ने भी कहा कि संस्कार के साथ ही कला का महत्व है। ऐसे कार्यक्रमों से गुरु और शिष्यों के बीच कर्तव्य का भी बोध होता है। इस मौके पर संस्कार भारती रांची ग्रामीण के अध्यक्ष राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, मंत्री विष्णु गिरि,  गुरु लाल मोहन बड़ाइक, ठाकुरदास कोइरी, बजरंग पातर,  लक्ष्मी कुमारी, लक्ष्मण बड़ाइक, प्रेरणा भारती आदि कलाकार मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने