GA4-314340326 सोनाहातू में धान बीज वितरण प्रारंभ

सोनाहातू में धान बीज वितरण प्रारंभ

 sonahatu(ranchi) खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत कृषि तकनीकी सूचना केंद्र सोनाहातू में शुक्रवार को हेसाडीह पंचायत के किसानों के बीच शत प्रतिशत अनुदान में धान बीज वितरण किया गया। बीटीएम दीनानाथ भगत ने बताया कि खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत चयनित किसानों  के बीच शत प्रतिशत में धान बीज किस्म आईआर 36 की 25 किलो की बोरी हेसाडीह पंचायत के पापरीदा गांव के 14 किसानों को अनुदान में दिया गया। दूरदराज के किसानों के आवेदन के आलोक में किसानों चयन किया गया है। वितरण के दौरान  प्रखंड प्रमुख विक्टोरिया देवी की अध्यक्षता में प्रखंड कृषक संगठन (BFC)का बैठक आयोजित किया गया जिसमें आत्मा एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में समीक्षा किया गया,साथ ही खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत आवंटित धान एवं अरहर बीच वितरण के लिए कलस्टर ग्राम का चयन किया गया।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने