GA4-314340326 सिल्ली: गडढे में सड़क खोज रहे राहगीर

सिल्ली: गडढे में सड़क खोज रहे राहगीर

 

गडढे में सड़क खोज रहे राहगीर
तारकेश्वर महतो/silli(ranchi) सिल्ली मुरी इलाके के सड़कों पर गड्ढों के कारण लोगों को रोज दिन की परेशानी झेलनी पड़ रही है। बारिश होते ही सड़क पर बने गढ्ढे जानलेवा हो गए है। इन गड्ढों में पानी भर जाने से आने जाने वाले वाहनों को गड्ढे का अंदाजा नहीं मिलने से रोज दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। रोड में चलने वाले राहगीर गडढे में सड़क खाेजकर चल रहे है। इन गढ्डों के कारण पिछले कई दुर्घटनाओं में लोगों की जान भी जा चुकी है। मुरी गोला रोड पर ऊरांगाढ़ा नदी पर बने पुल पर एवं इसके नजदीक के गढ्ढे काफी खतरनाक हो गए है। इस गढ्ढे को सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय गड्ढा घोषित कर यूट्यूब एवं फेसबुक पर चलाया जा रहा है। गड्ढा भी भारत की मानचित्र की तरह हो गई है। गड्ढों भी दो फीट तक हो गए हैं। इसी जगह दुर्घटना में एक युवक की जान भी जा चुकी है। इस गढ्ढे के समीप ही दो बड़े बड़े स्कूल है। स्कूल बच्चे भी गिर कर चोटिल हो चुके है। गड्ढों की शिकायत एवं इसको मरम्मत के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को कई बार आग्रह किया गया है लेकिन कोई देखने तक नहीं आया। आज तक स्थिति खतरनाक बनी हुई है। वैसे यह पथ मुरी से गोला तक कई जगह तक काफी जर्जर हो चुकी है। जिससे आधे घंटे दूरी तय करने वाले इस रास्ते पर अब 2 घंटे से अधिक समय लग रहे हैं।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने