sonahatu(ranchi) विधायक सुदेश महतो ने मंगलवार को सोनाहातू प्रखंड के सोनाहातू गांव और जामुदाग गांव में जिला परिषद योजना से मिनी जल मीनार निर्माण का शिलान्यास किए। जिला परिषद से दो जल मीनार का निर्माण 15 लाख से किया जायेगा। जामुदाग गांव में 6 लाख की विधायक निधि से दो पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किए। शिलान्यास समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक सुदेश महतो ने कहा कि गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य पर गुणात्मक सुधार किया जा रहा है। शिक्षा को लेकर हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लास, स्टूडेंट्स बस सेवा,लाइब्रेरी, आदि की सुविधा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य को लेकर हर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र को विकसित किया जा रहा है। हर घर मे शुद्ध पेयजल पहुँचाने का काम किया जा रहा है। प्रखंड के सभी जर्जर सड़क का मरम्मत किया जायेगा।गांव में राजनीतिक जागरूकता लाने का काम किया गया है। योजनाओं के माध्यम से हम गांव में भरोसा देने का काम कर रहे है। हमारा लक्ष्य सकारत्मक सोच के साथ जेनरेशन को विकसित करना है। मौके पर जिला परिषद सदस्य मंजू सिंह मुंडा, पूर्व जिप अध्यक्ष सूकरा मुंडा, चितरंजन महतो, रमेश मुड़ा, तरणी सिंह मुंडा, वीरेंद्र सिंह मुंडा, रूप कुमार साहू, मिहिर महतो, बादल मंडल, जितेंद्र कुमार] सुषेण प्रमाणिक सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
सुदेश महतो ने रखा जलमीनार निर्माण की आधारशिला
NovbhaskarHundrufall
0
Tags
sonahatu news
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.