GA4-314340326 तीन दशक पुरानी मांग हुई पूरी, ग्रामीणों ने विधायक को दी बधाई

तीन दशक पुरानी मांग हुई पूरी, ग्रामीणों ने विधायक को दी बधाई

विधायक को बधाई देते
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) तीन दशक पुरानी मांग पूरा होते ही बीसा व बेंती के ग्रामीणों में हर्ष की लहर है। ज्ञात हो कि राजेश कच्छप के प्रयासों से बीसा पंचायत में सीमराटोली-डहुआटोली होते हुए गुंदलीटोली तक पक्की पथ निर्माण की स्वीकृति ग्रामीण विकास विभाग ने दी है। डेढ़ किमी लंबी पथ का निर्माण 1.62 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। दोनों गांव के लोगों ने पटाखा फोड़कर व एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मांग पूरी होने की बधाई दी। शुक्रवार को दोनों गांव के ग्रामीण खिजरी विधायक राजेश कच्छप से मिलकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेश कच्छप ने कहा कि चुनावी वायदा पूरा करना मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता के साथ मिलकर विकास के कारवां को आगे बढ़ा रहे है। ज्ञात हो कि उक्त पथ निर्माण की मांग पिछले तीन दशक से ग्रामीण कर रहे थे। रोड काफी जर्जर व जानलेवा बन गया था। बड़े-बड़े नुकीले बोल्डर निकल आया था। जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती थी। बेंती निवासी कांग्रेस के अनगड़ा युवा अध्यक्ष अजय करमाली आर्या के नेतृत्व में ग्रामीण विधायक को बधाई देने पहुंचेअजय करमाली आर्या बताते है उक्त् रोड के लिए हमने काफी संघर्ष किया है। कई सरकारें बदली, कई सांसद विधायक बदले लेकिन रोड यथावत था। राजेश कच्छप ने इसे चुनावी वायदा किया था। आज उसे पूरा किया गया। बधाई देनेवालों में जीवाधन बेदिया, पुशुवा लोहरा, विपता बेदिया, देवनारायण बेदिया, गणेश भोगता, महावीर बेदिया, शीतल बेदिया, शिवचरण बेदिया, रमेश बेदिया आदि शामिल है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने