GA4-314340326 पानी का मोल समझे इसे बर्बाद ना करें: बीडीओ सिल्ली

पानी का मोल समझे इसे बर्बाद ना करें: बीडीओ सिल्ली

 silli(ranchi)  सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में  जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायत एवं ग्रामों में जलापूर्ति कार्य का सुचारू रूप से निष्पादन हेतु बीडीओ रेणु बाला की अध्यक्षता में बैठक की गई । बैठक  में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जल सहिया शामिल हुए। इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि  कुछ लोग पानी को बहुत ही सहज सुलभ मानकर उसे बर्बाद करते है। वो पानी का मूल्य ही नहीं समझते। पानी का मूल्य वो समझता है, जो पानी के अभाव में जीता है। वही जानता है कि एक-एक बूंद पानी जुटाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है। पानी बचाने के ज्यादा प्रयास करनी चाहिए। उन्होंने सभी से  गांव में पानी के स्रोतों की सुरक्षा और स्वच्छता के पहल करने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को बचाकर, घर में उपयोग से निकले पानी का खेती में इस्तेमाल करके तथा कम पानी वाली फसलों को बढ़ावा देकर ही हम अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं। बैठक में सभी मुखिया एवं जल सहियाओं  को स्वास्थ्य उत्पाद अनुपालन के मार्गदर्शन भी  दिए गए। बैठक में सिल्ली पीएचडी के कनीय अभियंता जीतमोहन सिंह मुंडा समेत प्रखंड कर्मी  उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने