GA4-314340326 बालू संकट पर अजीब विरोध: महिलाओं ने सौ रूपया किग्रा बालू बेचा

बालू संकट पर अजीब विरोध: महिलाओं ने सौ रूपया किग्रा बालू बेचा

तौलकर बेचती बालू
अनिल कुमार चौधरी/angara(ranchi) बालू कि किल्लत को लेकर शनिवार को अनगड़ा प्रखंड के चतरा गांव में महिलाओं ने घूम-घूमकर आबुआ आवास के लाभुकों को एक एक किग्रा बालू बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं बालू नही मिलने के कारण काफी आक्रोशित थी। सौ रूपया प्रति किग्रा बालू को लाभुकों को बेचा गया। इसका नेतृत्व ग्राम प्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष उमेश कुमार बड़ाईक कर रहे थे। बालू के अभाव में आबुआ आवास सहित अन्य विकास योजनाएं ठप्प पड़ी है। 

उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि बालू ब्लैक मार्केट में साठ़ हजार रूपया हाइवा मिल रहा है। इतना महंगा बालू से आबुआ आवास का निर्माण संभव नही है। झारखंड में आलू की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद अन्य राज्यों का बालू यहां महंगे दामों पर बिक रहा है। बालू के अभाव में विकास योजनांए ठप्प पड़ी है, जिससे मजदूरों का काफी संख्या में पलयान हो रहा है। उपलब्ध कराया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया सुषमा देवी, आरती देवी, लालो देवी, रामकृष्ण महतो, पुरसू महतो, राजू महतो, चंदन ठाकुर, भोला महतो, नवीन नायक, प्रदीप महतो उर्फ दीपू आदि उपस्थित थे।  

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने