GA4-314340326 जनसमस्या समिति: संयुक्त् परिवार भारतीयता की पहचान

जनसमस्या समिति: संयुक्त् परिवार भारतीयता की पहचान

 silli(ranchi) सिल्ली बुंडू मोड चौक पर के समीप स्थित सुंदर कुंज लॉच में वरिष्ठ नागरिक संघ सिल्ली के सदस्यों के द्वारा जन समस्या समिति के चयनित सदस्य का सम्मान समारोह आयोजित की गई । जिसमें समिति के सदस्यों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता देवनारायण सिंह ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिल्ली थाना प्रभारी मोहित कुमार शामिल हुए। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा असली पूजा तो बुजुर्गों का सम्मान व माता-पिता के चरणों के वंदन में होती है। जबकि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारी परंपरा है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों से हमें प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सदैव मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार में बुजुर्गों की सदा आवश्यकता महसूस की जाती है। वहीं वरिष्ठजनों के अनुभव से आने वाली पीढ़ी को आशीर्वाद के तौर पर लाभ मिलता है। डॉ विबेक कुमार ने कहा कि एक समृद्ध राष्ट्र युवाओं की ऊर्जा और वरिष्ठजनों के अनुभव से ही समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में सर्वाधिक युवा है, बुजुर्ग उन्हें मार्गदर्शन देते रहें तो भारत को अग्रणी देश बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं रतनलाल महतो ने कहा कि उन्होंने स्वयं सेवानिवृत होने के बाद अपने जीवन में चुनौतियां महसूस की और फिर वरिष्ठ नागरिक को संगठित करने में पूर्ण रूप से सहभागिता की ताकि अपने और साथियों को वह एक हैप्पी एंडिंग की तरफ ले जा सके। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने दीप प्रलोजित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर राधे श्याम साहू, कार्तिक मांझी, सत्पनारायण पातर, मुची राम महतो, नरेश चंद्र महतो, निवारण चौधरी, रोशन कुमार, सोमनाथ महतो, मधुर नाथ महली, हरिनाथ स्वासी, भुनेश्वर प्रसाद साव, रघुनाथ महतो, नगेद्र नाथ गोस्वामी, योगेश्वर महतो, हरिशंकर महतो, अभय साहू, कृष्ण कुमार महतो समेत काफी संख्या लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने