GA4-314340326 नशापान से रहे दूर

नशापान से रहे दूर

 silli(ranchi) सिल्ली प्रखंड के नागेडीह पंचायत के बुढ़ा बेहरा गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाने को लेकर शनिवार को नशामुक्त किसान किसान समिति बुढ़ा बेहरा के तत्वावधान में एक बैठक आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुर्व प्रमुख सह मुखिया रेखा देवी ने किया। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक, थाना प्रभारी मोहित कुमार समेत अन्य गणमान्य  लोगों ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर अपने अपने सुझाव दिए। जिसमें अभियान के तहत नशा मुक्ति के लिए जागरूकता शिविर लगाना, लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताना, गली गली में जागरूकता रैली निकालना विशेष रूप से शामिल होगा। बैठक में नशामुक्त समिति के अध्यक्ष केशव सिंह घटवार एवं उपाध्यक्ष सुमित्रा देवी ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम तेज की जाएगी। ऐसे बहुत से परिवार है जिनके घर नशे के आदी व्यक्ति के कारण आर्थिक नुकसान के साथ साथ झगड़े भी हो रहे है। उन घरों के बच्चों पर इसका बहुत बुरा प्रभाव जा रहा है। लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते हुए यह समिति अपना काम करेगी। बैठक का संचालन पंसस पंचानन पहली नेकियां। इस मौके पर पुर्व प्रमुख कमलनाथ मांझी, विरेन्द्र नाथ महतो, विष्णु वाहा, शंकर सिंह घटवार, बुधराम सिंह घटवार, देवनारायण मांझी, ग्रामप्रधान समरा बेदिया, लालमोहन सिंह, नंदलाल मांझी, बलराम करमाली, प्रियावती देवी, ग्राम प्रधान सुकरात मुंडा, सहदेव मांझी, लखींद्र मांझी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने