GA4-314340326 24 सदस्यीय कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

24 सदस्यीय कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

 

silli(ranchi)  सिल्ली के विभिन्न गांवों के 24 कांवरियों का जत्था बुधवार को समाजसेवी दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए। जहां से शिव भक्त  गंगा में स्नान कर कांवर में गंगा जल भरकर पैदल यात्रा कर बाबा धाम देवघर पहुंच कर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। यात्रा  को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है। सावन का महीना आते ही भक्तों पर भगवान शिव की भक्ति का खुमार चारों तरफ छा जाता है। स्थानीय शिवालयों में भक्तों द्वारा जलाभिषेक तो किया ही रहा है साथ ही सुदूर के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भी श्रद्धालु जलाभिषेक करने जा रहे हैं। यात्रा  का जानकारी देते हुए दिवाकर प्रसाद ने बताया कि सभी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के बाद बासुकीनाथ, तारापीठ एवं कल्याणेश्वरी मंदिर आदि  जगहों पर पहूंच पूजन, अर्चन एवं दर्शन करेंगे। यात्रा से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने महावीर चौक स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना किया। इस जत्था में राजेश कोइरी,अनिल साव, सुरेंद्र उर्फ पिंटू साव,ब्रजेश कुमार, दामोदर, जयराम प्रसाद, इश्याम महतो, बेबी देवी, नीरा साहू, यमुला देवी, लखीमनी देवी आदि शामिल है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने