GA4-314340326 प्रेरणा: सांझ कर पाठशाला में बच्चों को दिया जा रहा अतिरिक्त शिक्षा

प्रेरणा: सांझ कर पाठशाला में बच्चों को दिया जा रहा अतिरिक्त शिक्षा

angara(ranchi)  चन्द्राटोली स्कूल में गुरूवार को सरगम फाउंडेशन के सांझ की पाठशाला के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। मुख्य अतिथि जशपुरिया सेवा केन्द्र के अध्यक्ष सह भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बिगेश्वर महतो थे। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सरगम फाउंडेशन के द्वारा स्कूल के बच्चों को छुटटी के बाद प्रतिदिन अतिरिक्त शिक्षा दी जा रही है। जिससे बच्चें मुख्यधारा के बच्चों का मुकाबला कर सके। जैलेन्द्र कुमार ने कहा की सरगम फाउंडेशन बेहतर काम कर रहा है। बच्चों को स्कूल के अलावा अतिरिक्त क्लास लेने से उनमें पढ़ाई के प्रति जागरूकता आ रही है। विशिष्ट अतिथि योगदा सत्संग आश्रम के प्रतिनिधि समाजसेवी शेखर प्रसाद ने संस्था के बच्चों के लिए प्रत्येक रविवार को भोजन व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। आमंत्रित अतिथि शिवसेना के रांची जिला अध्यक्ष अविजित भौमिक, लालपुर लाइब्रेरी संस्था से सत्यप्रकाश, आयुष, रोहित, कन्हैया, मानस भी शामिल हुए। सभी ने बच्चों के साथ आजादी के क्षण को सेलेब्रेट किया। संस्था के सचिव सोनाली मजूमदार ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष सोमेन मजूमदार ने बताया कि भविष्य में इस तरह के और पाठशाला को खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने