GA4-314340326 नाच-गाने से हेमंत सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहें कलाकार

नाच-गाने से हेमंत सरकार की योजनाओं का प्रचार कर रहें कलाकार

शिव शक्ति छऊ नृत्य दल के सदस्य।

Silli (Ranchi): शिव शक्ति छऊ नृत्य दल सालीसेरेंग बंता सिल्ली की ओर से बुधवार को प्रखंड के सिल्लीडीह, चातमबाड़ी और सप्ताहिक बुध बाजार सारजमडीह में नृत्य-संगीत और नुक्कड़ नाटक के जरिए हेमंत सरकार (hemant soren government) की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक दल के अध्यक्ष विशेश्वर महतो, सचिव राजेंद्र अहीर और मथुरा प्रसाद महतो ने बताया 21 साल से 50 साल की महिलाओं के लिए झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (chief minister Maiya sammaan yojana) चलाई जा रही है, जो आनेवाले समय में मिल का पत्थर साबित होगी। इसके आलावा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा रही है। सरकार ने हड़िया-दारू बेचनेवाली महिलाओं के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना चला रखी है। नुक्कड़ नाटक के संचालकों ने मनरेगा, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री हरित योजना आदि की भी जानकारी दी। नुक्कड़ नाटक में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग रुचि लेकर नुक्कड़ नाटक देख रहे हैं और सरकार की योजनाओं से अवगत हो रहे हैं।

नवभास्कर से वाट्सएप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें

Artists are promoting Hemant government's schemes through dance and song

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने