GA4-314340326 कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन

कंप्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन

silli(ranchi) मुख्य वाणिज्यिक पर्यवेक्षक झालदा के रूपेश दास के द्वारा कंप्यूटरी कृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर रूपेश दास ने कहा की मुरी स्टेशन पर कम्प्यूटरीकृत पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया। इस सिस्टम के लागू होने से पार्सल बुक करते ही आपके मोबाइल पर बुकिंग का मैसेज आ जाएगा। इसके बाद इसकी मदद से पार्सल की ट्रैकिंग कर किया जा सकता है।सामान लोड होते ही बुक करने वाले व्यक्ति के मोबाइल मैसेज पहुंच जाएगा। बुकिंग स्टेशन पर पहुंचते ही इसी माध्यम से मैसेज मिल जाएगा।ज्ञात हो  कि पूर्व में इस कार्यालय द्वारा  पार्सल का बुकिंग मैनुअल तरीके से किया जा रहा था। अब इस कार्यालय को पूर्ण रूप से कंप्यूटरी कृत कर दिया गया। पार्सल पर्यवेक्षक अरुप कुमार दास एवं अन्य  कर्मचारियों को कंप्यूटर सिस्टम के द्वारा बुकिंग हेतु प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर मुख्य वाणिज्यिक पर्यवेक्षक सुखदेव रक्षित, मोतीलाल, प्रमोद कुमार, स्टेशन प्रबंधक राकेश कुमार, मुख्य पार्सल सुपरवाइजर अभय कुमार, मुख्य टिकट निरीक्षक मुन्ना रजक,  ट्रेन मैनेजर सैयद नासिर रजा, अजय राम, बासु समेत काफी संख्या रेलकर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने