GA4-314340326 नवाडीह गांव में फैला डायरिया, एक की मौत

नवाडीह गांव में फैला डायरिया, एक की मौत

तारकेश्वर महतो silli(ranchi) सिल्ली प्रखण्ड के टूटकी पंचायत के नवाडीह गांव में डायरिया फैल गया। डायरिया से संक्रमित एक मरीज अबोध महतो( 27) की मौके पर ही मौत हो गई। कई अन्य ग्रामीण अभी भी डायरिया से पीड़ीत है। गांव में डायरिया फैलने की सूचना पर सिल्ली अस्पताल के द्वारा कैंप लगाया गया। अनेक डायरिया संक्रमित मरीजों की जांच की गई। इसमें से कई गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों का इलाज सिल्ली अस्पताल में किया गया। चिकित्सा शिविर में डा. विवेक कुमार, सविता वाला, राजेश कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से गांव के कई लोग डायरिया से पीड़ित थे। सभी लोग घर पर ही इलाज करा रहे थे। अचानक नवाडीह नीचे टोला निवासी अबोध महतो( 27) का डायरिया से मौत हो गई। जिसकी सूचना पाकर सिल्ली अस्पताल की टीम गांव पहुंची तथा शिविर आयोजित कर डायरिया पीड़ित मरीजों की जांच कर दवाइया दी गई। वही गंभीर रूप से पीड़ित मरीज हेमंत कुमार महतो, मनीष कुमार महतो को सिल्ली अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने