sonahatu(ranchi) सोनाहातू थाना क्षेत्र के सोनाहातू गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेश अहीर बिजली के तार की चपेट में आने से तत्काल मौत हो गया है। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश अहीर अपने पत्नी और बेटा के साथ खेत में काम कर रहा था। उन्होंने पत्नी और बेटे को नास्ता करने जाने की बात बोलकर खेत से निकला और अचानक 11 हजार वोल्ट के तार वाले बिजली के खंभे मे चढ़ गया। पोल में चढ़ते ही बिजली के तार की चपेट में आ गया और वहीं बिजली के झटके से जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के सदस्य ने जब देखा तो हो-हल्ला किया और आनन फानन में बिजली विभाग के कार्यालय में फोन कर लाइन कटवाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
नशे की हालत में चढ़ा पोल
ग्रामीणों का कहना है कि सुरेश अहीर नशे की हालत में था। इधर घटना की सुचना मिलते ही तुरंत सोनाहातू थाना प्रभारी चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मौके पर मुखिया विकास सिंह मुंडा और जामुदाग पंचायत समिति सदस्य रूपकुमार साव घटनास्थल पहुंचे और उनके परिवार को ढांढस बंधाया एवं तत्काल विभागीय अधिकारियों से बात कर उचित मुवावजा दिलाने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.