GA4-314340326 आरक्षण में क्रीमीलेयर वंचित तबका को आगे लाने का प्रयास: जैलेन्द्र कुमार

आरक्षण में क्रीमीलेयर वंचित तबका को आगे लाने का प्रयास: जैलेन्द्र कुमार

जैलेन्द्र कुमार
angara(ranchi)  सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के आरक्षण व्यवस्था में क्रीमीलेयर लागू करने से संबंधित केन्द्र सरकार को सलाह दिये जाने का भाजपा नेता जैलेन्द्र कुमार ने स्वागत किया है। जैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का यह सलाह एक सराहनीय पहल है। कोर्ट ने अपने सलाह में कहा कि जो व्यक्ति आरक्षण का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन गया है वैसे लोगों को क्रीमीलेयर में लाया जाए। क्रीमीलेयर लागू होने से अभी तक आरक्षण से वंचित तबका को लाभ मिलेगा। ऐसे वंचित समाज को आगे आने में मदद मिलेगी। इस तरह से कालक्रम में अजजा-अजा समाज के सभी तबका को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। वर्तमान समय में सिर्फ सक्षम और बारंबार आरक्षण का लाभ लेने वाले ही फिर से इसका लाभ ले रहे है। इससे इस समाज में सामाजिक खाई लगातार बढ़ती जा रही है। पिछड़ा हुआ तबका लगातार पिछड़ रहा है और सक्षम तबका और मजबूत हो रहा है। जबकी संविधान में आरक्षण की व्यवस्था समेकित विकास के लिए किया गया है। जरूरतमंद तबका को आरक्षण का लाभ नही मिल पा रहा है। वास्तव में इस मामले में केन्द्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट के सलाह के विरूद्ध विपक्ष आरक्षण खत्म होने का गलत नेरेटिव चला रहा है। इससे समाज के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने