GA4-314340326 भोलवा टुंगरी को पर्यटन स्थल में विकसित करने की कवायद शुरू

भोलवा टुंगरी को पर्यटन स्थल में विकसित करने की कवायद शुरू

 

silli(ranchi) पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने बुधवार भोलवा टुंगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू कर दी। इस क्रम में भोलवा टुंगरी में 200 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। भोलवा टुंगरी परिसर में पौधरोपण किया गया। विधायक सुदेश कुमार महतो, गूंज के संयोजक जयपाल सिंह, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, उप प्रमुख आरती देवी, पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहू, लक्ष्मण महतो, सुशील महतो समेत अन्य महिला कार्यकर्ताओं ने टुंगरी परिसर में पौधरोपण किया। प्रभारी वनपाल जयप्रकाश साहु ने बताया कि विधायक के पहल पर टुंगरी परिसर को हरा भरा करने के लिए छह साल  पुराना और बड़ा पौधा उड़ीसा से मंगाया गया है। इन पौधों को लगाने के बाद खराब होने की सम्भावना कम है। ज्ञात हो कि भोलवा टुंगरी पहाड़ के उपर शिव मंदिर तक जाने के लिए पुर्व में विधायक के पहल पर सीढ़ी का निर्माण किया गया है, आगे मंदिर तक पहुंचने के बाकी बचे रास्ते पर पीसीसी पथ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अब लोगों को पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर तक पहुंचने में सहुलियत होगी। वहीं उन्होंने कहा कि सिल्ली के रामडेरा, लोवापीड़, धोवाटीकरा, आदि के पहाड़ों को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के साथ साथ भोलवाटुंगरी को भी सजाने का काम किया जाएगा। इस पहाड़ को भी मुरी टुंगरी और अंबेडकर पार्क की तरह विकसित कर मनोरम बनाया जाएगा। इस मौके पर रविंद्र करमाली, मोहम्मद चांद हुसैन, शिशुपाल महतो, गणेश महतो, सुभाष महतो, गणेश महतो, मो फारुख, शशि सोनार समेत आजसू कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने