angara(ranchi) लुपुंग पंचायत भवन में गुरूवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार के कृषि उन्नति योजना अंतर्गत शिमला मिर्च की खेती को लेकर छह दिवसीय कृषक पाठशाला की उदघाटन हुआ। इसका
उदघाटन बीटीएम नीरा सविता जोजो ने की। पाठशाला में शिमला मिर्च की उन्नत खेती के बारे में विशेषज्ञ विश्वनाथ महतो एवं बीटीएम ने बताया।
बीटीएम ने बताया कि अनगड़ा व आसपास का जलवायु शिमला मिर्च की खेती के लिए बेहतर है। यह नकदी सब्जी है। इसका खेती का किसान स्वालंबी हो सकते है। शिमला मिर्च में रोगों की रोकथाम हेतू दवा एवं तकनीकी जानकारी भी दी गई। मौके पर मुखिया शांति देवी, ग्राम प्रधान बासुदेव पाहन, कृषक मित्र नागेश्वर महतो, शाहनवाज खान, कृषक पाठशाला के संचालक आनंद मुंडा व कृषक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.