GA4-314340326 सिल्ली विस: "शिक्षा के क्षेत्र में हो रही बुनियादी परिर्वतन"

सिल्ली विस: "शिक्षा के क्षेत्र में हो रही बुनियादी परिर्वतन"

शिलान्यास करते सुदेश
angara(ranchi) सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने प्लस टू स्कूल जोन्हा का निरीक्षण किया व यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आधारभूत संरचनाओं की भौतिक स्थिति की जानकारी ली। शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों से संवाद किया। शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों ने विद्यालय की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। मौके पर जिला योजना निधि से बननेवाली शौचालय निर्माण की आधारशिला रखी। सुदेश महतो ने कहा कि सिल्ली विस में शिक्षा के क्षेत्र मे बुनियादी परिर्वतन हो रहा है। पढ़ेगा सिल्ली, बढ़ेगा सिल्ली अभियान के तहत विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क स्टूडेंट एक्सप्रेस बस सेवा, निःशुल्क उड़ान कोचिंग, स्मार्ट क्लास, वीआरलैब जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इस अवसर पर बीडीओ जयपाल सोय, बीईईओ विमलकांत झा, बीपीओ पंकज तिर्की, प्रधानाचार्या मनीला लकड़ा, प्रमिला महतो, सीताराम साहू, जयराम महली, बबलू अंसारी, शंकर बेदिया, घासनी देवी, मुखिया विजय उरांव, सुमित्रा देवी, श्यामसुंदर बेदिया, दिलीप बेदिया, दिनेश बेदिया, बीपीओ पंकज तिर्की, शिवा महतो, राजू महली, पूनम देवी, सूरज साहू, शंभू साहू, महावीर महतो, नीलकंठ सुंढी सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने