GA4-314340326 दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया मुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया मुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

silli(ranchi) क्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनील कुमार मिश्रा बुधवार को स्पेशल सेलून से मुरी पहुंचे। अधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। महाप्रबंधक ने मुरी पहुंचकर मुरी रेलवे स्टेशन,लोबी, एवं रनिंग रुम का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने सर्व प्रथम लोबी में जाकर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उसके बाद रनिंग रुम जाकर वहां पर साफ सफाई और रनिंग स्टाफ के रहने की व्यवस्था की जांच की एवं वहां पर खान पान की व्यवस्था का जायजा लिया। रनिंग रुम की साफ सफाई खान पान की सही व्यवस्था को देखकर महाप्रबंधक द्वारा वहां के अधिकारियों को पुरस्कृत किया। साथ ही किसी प्रकार की कमी को पुरा करने का निर्देश दिया। इससे पूर्व महाप्रबंधक ने रामगढ़ स्टेशन से निरीक्षण  किया। दोपहर को एक बजे  मुरी स्टेशन पहुंचे। मुरी का निरीक्षण करने के बाद चांडील के लिए रवाना हुए। निरीक्षण के दौरान  रांची डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा, डीएन, कनीय अभियंता, मंडल अभियंता, आरपीएफ ओसी जीआरपी समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

महाप्रबंधक के पहुंचने पर प्लेटफार्म में पंखा लगाने का चलता रहा काम

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम  आने तक तैयारी होती रही दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा के मुरी स्टेशन पर बुधवार को आने समय 11 बजकर 10 मिनट का निर्धारित था लेकिन आने के समय के बाद तक स्टेशन पर तैयारी होती रही। आनन फानन में पौने बारह बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों के लिए पंखे लगाए गए। स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप साढ़े दस बजे तक कचड़ा हटाया जा रहा था। आरपीएफ मेस में भी पंखा लगाने के लिए एक आरपीएफ रिक्वेस्ट करता रहा उसे यह कह कर टाल दिया गया कि इसका कोई पहले से कोई कंप्लेन  नहीं  मिला है। महाप्रबंधक आए भी चले भी गए लेकिन मुरी स्टेशन से आरपीएफ बैरक होते हुए बाजार जाने वाली सड़क पर आरपीएफ बैरक के सामने कचड़ा पड़ा रहा उसे हटाया तक नहीं गया इससे दुर्गंध भी आ रही थी। आने से पहले इस गंदगी पर बालू से ढकने का प्रयास किया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। स्टेशन पर जनता आहार की कोई व्यवस्था नहीं है लेकिन महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान बाहर से पूड़ी मंगवाकर जनता आहार के मात्र पांच पैकेट तैयार करके रखे गए थे। इस दौरान कुछ लोग खाने के लिए जनता आहार खरीदने गए तो बताया गया कि जीएम के जाने के बाद ही इसकी बिक्री होगी। इसे बाहर से निरीक्षण के दौरान रखने के लिये मगाया गया है। रनिंग रूम में निरीक्षण के दौरान बरामदे के ऊपर का शीट टूटा मिला। जीएम के सामने ही बारिश का पानी गिर रहा था।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने