GA4-314340326 चिलदाग स्कूल की छात्रा पूजा रानी को भारत सरकार देगी छात्रवृति

चिलदाग स्कूल की छात्रा पूजा रानी को भारत सरकार देगी छात्रवृति

angara(ranchi) सएस प्लस टू हाई स्कूल चिलदाग में शुक्रवार को पारितोषिक वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग में भाग लेने 300 सफल बच्चों के बीच प्रशस्ति-पत्र का वितरण किया गया। अध्यक्षता प्रिंसिपल संगीता रवि ने की। मुख्य अतिथि भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, के क्षेत्रीय निदेशक डा. सापम रणवीर सिंह, झालसा के एक्सपर्ट मेडिएटर पीएन सिंह, दामोदर बचाओ आंदोलन के सचिव आशीष शीतल मुंडा, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्याल विजुअल आर्ट के शिक्षक, दीपांकर कर्मकार (मूर्तिकार), समाजसेवी दुर्गा महतो, फणींद्र महतो, श्रेया कुमारी, होलिका महतो उपस्थित थे। एकल-नृत्य के लिए पूजा रानी को पुरस्कृत किया गया। पूजा रानी को भारत सरकार छात्रवृति देगी। डा. सापम ने कहा मेधावी बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने