GA4-314340326 बिरसा मुण्डा फुटबाल ट़ुर्नामेंट का खिताब एसपी ब्रदर्श बहुबाजार ने जीता

बिरसा मुण्डा फुटबाल ट़ुर्नामेंट का खिताब एसपी ब्रदर्श बहुबाजार ने जीता

चैंपियन बहुबाजार
angara(ranchi) सात दिवसीय बिरसा मुण्डा फुटबाल टुर्नामेंट का खिताब एसपी ब्रदर्श बहुबाजार ने जीत लिया। बुधवार को इइएफ मैदान में खेले गये खिताबी मुकाबले में बहुबाजार ने ब्लू पैंथर टाटीसिलवे को पेनाल्टी शूटहाउट में 5-4 से हराया। टुर्नामेंट का आयोजन जनजाति सुरक्षा मंच के जिला सह संयोजक उमेश कुमार बड़ाईक ने किया। तीसरे स्थान पर नाइन बुलेट कव्वाली व चौथे स्थान पर केपीएल पेरतोल की टीम रही। बालिका वर्ग का खिताब नयाटोली कांके ने जीता। खिताबी मुकाबले में कांके ने एसके डिबडीह को हराया।  पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि संदीप उरांव जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रचारक थे। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष सुषमा बड़ाईक ने किया। 

प्लेयर आफ टुर्नामेंट निक्कू मुण्डा(टाटीसिलवे) बने

चैंपियन नयाटोली कांके
विजेता टीम को एक लाख नकद, उपविजेता टीम को 75 हजार नकद, व तीसरे-चौथे स्थान की टीम को 20-20 हजार रूपया नकद प्रदान किया गया। प्लेयर आफ मैच विजय हांसदा(बहुबाजार) व प्लेयर आफ टुर्नामेंट निक्कू मुण्डा(टाटीसिलवे) रहे। बालिक टीम के विजेता को 20 हजार नकद व उपविजेता टीम को 15 हजार नकद पुरस्कार दिया गया। वीमेन आफ मैच दिव्यानी मुण्डा(कांके), वीमेन आफ टुर्नामेंट मनीषा कुमार(कांके) रही।

फाइनल समारोह में प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार जगदीश बड़ाईक ने दिखाया जलवा

फाइनल समारोह के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिसमें प्रसिद्ध नागपुरी कलाकार जगदीश बड़ाईक की टीम ने शानदार प्रस्तुती दी। इस अवसर पर माधुरी देवी, मुखिया कृष्णा पाहन, अनगड़ा उपप्रमुख जयपाल हजाम, किस्टो कुजूर, आजसू जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह भोगता, रासेश्वरनाथ मिश्रा, राजेश मिश्रा, पप्पू मिश्रा, राजेन्द्र महतो, संतोष महतो सहित आयोजन समिति के खेल प्रभारी अमर महतो, जगदीश नायक, सूरज महतो, सुमित बैठा, अर्जुन महतो, साहिल महतो, कार्तिक महतो, अजय भोगता, संजय बड़ाईक सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने