GA4-314340326 सिल्ली: सज गई राखियों की दुकानें

सिल्ली: सज गई राखियों की दुकानें

silli(ranchi)  सिल्ली मुरी आस पास के क्षेत्र में सज गई राखियों की दुकानें। रक्षाबंधन का त्योहार करीब है। इस उपलक्ष्य में पहले से ही बाजारों में चहल पहल दिखने लगी है। विभिन्न प्रकार की नई डिजाइन की राखियों से बाजार सज चुके हैं। बहनों ने अपने भाइयों के लिए राखी की खरीदारी शुरू कर दी है। दुकानदार सचिता केशरी बताती   है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पांच से 10 फीसदी तक राखियों के दाम बढ़े हैं। रुद्राक्ष, मोरपंख, ओम, गणेश, कपल और चांदी की आकर्षक राखियों की बिक्री अधिक हो रही है। जिन बहनों के भाई दूरदराज के क्षेत्र में रह रहे हैं। उनके लिए बहनें डाक और कोरियर के माध्यम से राखियां पैक करवा कर भेज रहीं हैं। भाइयों की कलाई बांधने के लिए ब्रांडेड राखियों की धूम मची है,जैसे जरकन की राखी, डोरी, रुद्राक्ष, फैंसी पत्तेवाली, ब्रेसलेट, स्टोन, घड़ी, भीम व गणेश राखियों के साथ बच्चों के लिए टैडीवियर राखी आकर्षण का केंद्र बनी हैं। 5 रुपये से लेकर  एक सौ रुपये तक विभिन्न वेरायटी की राखियों से बाजार सजे हैं। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने