GA4-314340326 अजब-गजब: नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत कर दिया धरना

अजब-गजब: नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत कर दिया धरना

गीत संगीत के माध्यम से किया गया विरोध प्रदर्शन
angara(ranchi) गेतलसूद स्थित सालों से बंद मेगा फूड पार्क को खोलने की मांग को लेकर मंगलवार को जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में पार्क गेट के सामने नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से धरना दिया गया। नुक्कड़ नाटक व गीत-संगीत के माध्यम से सरकार से बंद मेगा फूड पार्क को चालू करने की सरकार से मांग की गई। लोक कलाकार जगदीश बड़ाईक ने अपने गीतों के माध्यम से मेगा फूड पार्क बंद होने के कारण उत्पन्न परेशानी को सामने रखा। इसका नेतृत्व जनजाति सुरक्षा मंच के सहसंयोजक सह भाजपा नेता उमेश कुमार बड़ाईक कर रहे थे। मुख्य अतिथि मंच के बिहार/झारखंड संयोजक संदीप उरांव, विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अजय कुमार महतो थे।

मेगा फूड पार्क नही खोलने पर रैयतों को किया जाएगा जमीन वापस

उमेश कुमार बड़ाईक ने बताया कि जल्द से जल्द सरकार ने पिछले 16 सालों से बंद मेगा फूड पार्क को चालू नही किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जनता जागरूक व एकजुट रहेगी तो हर हाल में मेगा फूड पार्क को चालू कराया जाएगा। ऐसा नही होने पर मेगा फूड पार्क के लिए अधिग्रहित भूखंड को उसके रैयतों को वापस किया जाएगा। उमेश ने बताया कि इस मामले को लेकर वे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से मिले है। मंत्री संजय सेठ ने बताया कि इस मामले में विभागीय मंत्री चिराग पासवान से बात कर मेगा फूड पार्क को चालू कराया जाएगा। संदीप उरांव ने बताया कि मेगा फूड पार्क के बंद होने से जमीन देनेवाले परिवार पलायन कर गया। इन्होंने रोजगार के लिए जमीन दिया था लेकिन वह नही मिला। पूरा क्षेत्र आदिवासी बहुल है। इस अवसर पर मंच के प्रवक्ता संजय सिंह, अजय कुमार भोगता, राजन प्रसाद सिंह, बंधन मुण्डा, बाबुलाल बड़ाईक, डा. सावन कुमार बेदिया, कलेश्वर महतो, कपिल बड़ाईक, सुखदेव महतो, अनिल बड़ाईक आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने