GA4-314340326 एंटी रैगिंग वीक प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

एंटी रैगिंग वीक प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी पुरस्कृत

angara(ranchi)  सीआईटी में मंगलवार को सात दिवसीय(12-19 अगस्त) एंटी रेगिंग वीक का समापन हुआ। एंटी रैगिंग वीक के दौरान विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग, एस्से राइटिंग, पोस्टर मेकिंग व लोगो डिज़ाइनिंग आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया। इसका आयोजन संस्थान के एनएसएस, यूबीए व एंटी रैगिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। कोर्डिनेटर एंटी रैगिंग सेल प्रो. अरशद उशमानी ने बताया कि विद्यार्थियों को रैगिंग के दुष्परिणाम, दोषियों के लिए सजा का प्रावधान आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। इसमें सभी संकायों के सेकंड सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हुए। पुरस्कार वितरण प्राचार्य डा. एल रंगनाथन, डा. रणवीर कुमार, प्रो. स्वेता सोनाली धाल, प्रो. अभिषेक कौशल, प्रो. स्वेता कुमारी, प्रो. अंजू सोरेन आदि शिक्षक मौजूद थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने