GA4-314340326 सावन मेला में जमकर हुआ खरीदारी

सावन मेला में जमकर हुआ खरीदारी

खरीददारी करती नेहा महतो
silli(ranchi)  सिल्ली धर्मशाला परिसर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा के और से  रविवार को एक दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड तीरंदाजी संघ की वरीय उपाध्यक्ष व सिल्ली बिरसा मुंडा एकाडमी के अध्यक्ष नेहा महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी व लुपुंग पंचायत मुखिया सीमा कुमारी गोंझु ने दीप प्रज्जवलित व फीता काट कर किया। आयोजक समिति के अध्यक्ष मीना अग्रवाल व सचिव सरला अग्रवाल, सह सचिव मनीषा तापड़िया, कोषाध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल समेत अन्य सदस्यो ने अतिथियों को दुपट्टा ओढ़ा कर तथा तुलसी पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर नेहा महतो ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य ही है कि लोगों के साथ मिलना जुलना, कुछ समय अपनों के लिए निकालना और ख़ासकर महिलाओं को समाज के प्रति जिम्मेदारियों के लिए जागरुक करना है। उन्होंने  आयोजन के लिए समिति के सदस्यों की सराहना की। 

मेला परिसर में लगे स्टॉल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काट कर किया गया। मेले में साड़ी, कुर्ती, बेडशीट, राखी, गोलगप्पे, चाट , मिठाई, फैंसी ज्वेलरी, बच्चों के गेम्स आदि के स्टॉल लगाये गये थे। सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक सिल्ली एवं आसपास के लोगों ने मेले में लगे स्टाॅल में खरिदारी के साथ साथ मिठाई ,गोलगप्पे एवं चाट के लजीज जायके का खुब आनंद लिया। सावन मेले के आयोजन में  भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सिल्ली शाखा की उमा जालान, रेखा अग्रवाल, नंदिता सिंघानिया, कल्पना केडिया, बबीता केडिया, पूजा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नीलम भगत आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने