GA4-314340326 देशहित पहले, स्वहित बाद : जैलेन्द्र कुमार

देशहित पहले, स्वहित बाद : जैलेन्द्र कुमार

झंडोत्तोलन करते जैलेन्द्र कुमार
angara(ranchi) जसपुरिया पब्लिक स्कूल व जसपुरिया बीएड कालेज बीसा में देश का 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से बनाया गया। जसपुरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक जैलेन्द्र कुमार ने कालेज परिसर में झंडा फहराया। अध्यक्षता जसपुरिया पब्लिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा. शालिनी प्रिया व संचालन जसपुरिया बीएड कॉलेज के प्राचार्य डा.अनिल कुमार मिश्रा ने किया। विद्यार्थियों ने आकर्षक परेड किया। इसमें अनुशासन और देशभक्ति को दर्शाया गया। सांस्कृतिक नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गय। जैलेन्द्र कुमार ने कहा काफी एक हजार साल की गुलामी व दो सौ साल के अनवरत संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली है। हमें इस आजादी की कीमत को समझनी होगी। देशहित पहले व स्वहित बाद में सोचे। सिर्फ इस विचारधारा से देश सामर्थ्यवान बनेगा। स्वतंत्रता संग्राम के नायकों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। अतिथि के रूप में ग्रामप्रधान संघ के रांची जिलाध्यक्ष सह जनजाति सुरक्षा मंच के रांची जिला सह संयोजक उमेश कुमार बड़ाईक, गेतलसुद मुखिया शान्ति मुंडा, समाजसेवी संजय नायक, बिगेश्वर महतो, गणेश दास गोस्वामी, राजेश लोहरा, दिलीप कुमार मिर्धा, सीताराम मुंडा, गौरीशंकर मुंडा, सुमित कुमार बड़ाईक, मनोज गोसाई, शिकारी महतो सहित जसपुरिया बीएड कालेज एवं किंगपिन कालेज ऑफ़ नर्सिंग के प्रशिक्षु एवं शिक्षकगण सहित काफी संख्या में अभिवावक व ग्रामीण मौजूद थे ।

नवगठित विद्यार्थी परिषद् का हुआ अलंकरण समारोह

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नवगठित विद्यार्थी परिषद् का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें हेड ब्याय के रूप में सूरज मुंडा, हेड गर्ल निक्की कुमारी, वाईस हेड ब्याय दीपक तिर्की, वाईस हेड गर्ल मेघा कुमारी, एवं महाराणा (रेड) हाउस में कैप्टेन वाल्मीकि बेदिया, वाईस कैप्टन सुरभी कुमारी, कल्चरल सेक्रेटरी प्राची कुमारी, लिटरेसी सेक्रेटरी सूरज मुंडा, डिसिप्लीन सेक्रेटरी सन्दर्भ कुमार, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी प्रदीप बेदिया, शिवाजी (येलो) हाउस में कैप्टेन के रूप में अंकित महतो, वाईस कैप्टन प्रिती उरांव, कल्चरल सेक्रेटरी प्रतीक्षा मिश्रा, लिटरेसी सेक्रेटरी आकाश महतो, डिसिप्लीन सेक्रेटरी अमन कुमार महतो, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी प्रिंस उरांव, पोरस (ब्लू) हाउस में कैप्टेन ईश्वर महतो, वाईस कैप्टन श्रेया मुंडा, कल्चरल सेक्रेटरी पूजा कुमारी, लिटरेसी सेक्रेटरी प्रिंस भोगता, डिसिप्लीन सेक्रेटरी शिप्रा लक्ष्मी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी प्रहलाद बड़ाईक, अशोका (ग्रीन) हाउस में कैप्टेन कौशल महतो, वाईस कैप्टन ईशा कुमारी, कल्चरल सेक्रेटरी पाखी कुमारी, लिटरेसी सेक्रेटरी पंकज लोहरा, डिसिप्लीन सेक्रेटरी सुपेन्द्र कुमार बेदिया, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ऋतिक कुमार महतो को अलंकृत किया गया । 

 कैमरे की नजर में: 









Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم