GA4-314340326 केन्द्रीय मंत्री व विधायक ने किया 100 बेड के छात्रावास निर्माण का शिलान्यास

केन्द्रीय मंत्री व विधायक ने किया 100 बेड के छात्रावास निर्माण का शिलान्यास

angara(ranchi)  प्रखंड के बेड़वारी स्थित माडल स्कूल परिसर में बननेवाले 100 बेड के छात्रावास निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व विधायक राजेश कच्छप ने किया। मौके पर संजय सेठ ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार बढ़ रहा है, मोदी जी ने देश का डिजिटलाइजेशन किया। कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में मुलभूत संरचनाओं का लगातार निर्माण कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के सबसे बड़े लाइब्रेरी का निर्माण रांची में 68 करोड़ रूपये की लागत हो रहा है, शीध्र ही यहां 28 करोड़ की लागत से 200 बेड के कामकाजी महिला छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। बताया कि अगले महीने रांची के दिव्यांग जनों के बीच 6 करोड़ की लागत से विशेष उपकरणों का वितरण किया जायेगा। मौके पर विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा सहित आम जनजीवन के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षा विभाग के सहायक अभियंता जयंत कुमार ने बताया कि छात्रावास का निर्माण 2.59 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, डीईओ विनय कुमार सिंह, बीपीओ पंकज तिर्की, मुखिया सरिता तिर्की, सुरेंद्र महतो, अजय महतो, राजेन्द्र मुंडा, मनोज कुमार चौधरी, नरेश साहू, सुनील महतो, एतवा उरांव, मानकी राजेन्द्र शाही, सत्यदेव मुंडा, साकिर अंसारी, सत्यजीत सिंह, रामसाय मुंडा, विश्राम महतो, किष्टो कुजूर, अनिता देवी, सरीता देवी, शिक्षक आनंद मोहन, बबीता महतो सहित अन्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم