GA4-314340326 पतराहातू जलापूर्ति योजना से गंदले पानी का का हो रहा सप्लाई

पतराहातू जलापूर्ति योजना से गंदले पानी का का हो रहा सप्लाई

silli(ranchi) प्रखंड के पतराहातू जलापूर्ति योजना से पिछले डेढ़ महीने से बगैर फिल्टर किए गंदले पानी की आपूर्ति की जा रही है। जलापूर्ति योजना का फिल्टरेशन सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया है। पतराहातू गांव में केवल दो  निजी लोगों के यहां से लोग पानी पीने का जुगाड़ कर रहे है। पीने के पानी के जुगाड़ में ही गांव के लोगों का दिन व्यतीत हो रहा है। इसकी जानकारी लोगों ने विभाग के अधिकारी को भी दी है लेकिन आज तक लोगों के घरों में गंदे एवं दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। कुछ लोगों ने बताया कि पानि से दुर्गंध भी आ रहा है। पानी से कपड़ा तक नहीं धोया जा सकता है। जलापूर्ति योजना से 550 घरों में पानी आपूर्ति की जाती है। 

विभाग ने कहा संचालन का अधिकार पंचायत के पास

इस मामले में  विभागीय जेई जीतवाहन मुंडा ने पूछे जाने पर बताया कि पतराहातु जलापूर्ति योजना के संचालन का जिम्मा ग्राम जल स्वच्छता समिति की है। पंचायत के मुखिया सुनीता देवी को कई बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। गांव के जल सहिया कविता देवी ने बताया कि बारिश के कारण नदी में गंदा पानी है। जलापूर्ति योजना में प्रेशर फिल्टर है जो पूरी तरह साफ नहीं कर पाता है इसलिए पानी गंदा आ रहा है। यह समस्या पूरे बारिश तक रहने की संभावना है।

 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने