GA4-314340326 दुकानदारों के विरोध से अतिक्रमण हटाओ अभियान रोका

दुकानदारों के विरोध से अतिक्रमण हटाओ अभियान रोका

angara(ranchi) गोंदलीपोखर बाजार के 1.14 एकड़ भूमि पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। सीओ राजू कमल ने यहां अतिक्रमण कर बनाये गये दर्जनों शेड व दुकानों को बुलडोजर मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया। उपविकास आयुक्त ने साप्ताहिकी बाजार क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। शनिवार सुबह सीओ राजू कमल व थाना प्रभारी हीरालाल साह पुलिस बल के साथ गोंदलीपोखर बाजार पहुंचे व दुकानों को तोड़ना शुरू किया। इस दौरान इंडियन रिजर्व बटालियन के महिला-पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया था। बाद में वहां के सभी दुकानदार गोलबंद हुए और प्रशासन के कार्रवाई का विरोध करने लगे। महिलाओं ने जेसीबी को रोक दिया। सूचना मिलने पर पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार, प्रो सत्यदेव मुंडा, सुरेंद्र महतो व अन्य मौके वहां आये व प्रशासन की कार्रवाई को रूकवाया। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन बगैर सूचना के कार्रवाई कर रही थी। प्रशासन ने सामान हटाने तक का समय नहीं दिया। पूर्व विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि प्रशासन ने गरीबों का रोजगार छिनने का काम किया है, उन्हें जबरन उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी विस्थापित लोगों को रोजगार दिलाने का काम करें। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने