दूसरे मैच में बीसा ने बेहद रोमांचक मुकाबले में नाइन बुलेट कव्वाली को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 से हराया। निर्धारित समय तक 2-2 से मुकाबला बराबरी पर था। कव्वाली की तरह से अशोक तिर्की ने 14वें मिनट व रोकी लकड़ा ने 51वें मिनट में गोल दागा। बीसा की ओर से जुकेश्वर बेदिया ने 41वें व अमित बारला ने 55वें मिनट में गोल किया। पूरे मैच में शानदार खेल दिखाने वाले बीसा के अमित बरला को प्लेयर आफ मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर पारसनाथ उरांव ने कहा कि यह टुर्नामेंट प्रतिभा को मंच देने का एक बेहतरीन माध्यम है। लालू साहू ने कहा कि फुटबाल के विकास के लिए इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए। ज्ञात हो कि विजेता को पांच लाख, उपविजेता को तीन लाख व सेमीफाइनल की दोनों टीमों को 40-40 हजार रूपया नकद प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर राजेन्द्र यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष पारसनाथ भोगता, सीइओ जैलेन्द्र कुमार, सचिव अनिल कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष राजन महतो, प्रकाश यादव, राजेश लोहरा, सत्यम कुशवाहा, शिवदास गोस्वामी, शंकर बैठा, संजय नायक, सौरव कुमार महतो, सुधीर महतो, संदीप लोहरा, बिगेश्वर महतो आदि उपस्थित थे। 23 सितंबर को पहला मैच टीएफए तुरूप व भगत इलेक्ट्रोनिक्स पारेपाट व दूसरा मुकाबला अमित ब्रदर्श बंडामुंडा व सुपर किंग्स अनगड़ा के बीच होगा।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.