angara(ranchi) गे
तलसूद बुकी मैदान में गुरुवार से तीन दिवसीय महेंद्र महतो स्मारक फुटबाल ट़ुर्नामेंट शुरू हुआ। इसका
उदघाटन मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप व प्रमुख दीपा उरांव ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन केदला व बड़गाई सेमीफाइनल में पहुंच गय। उदघाटन मैच में जोन्हा ने पेनाल्टी शूट में ईद सिकिदिरी टीम को 5-4 से पराजित किया। दूसरे मैच में टोबो स्पोर्टिंग केदला ने जोन्हा को 1-0 से और एफसी बड़गाई ने ब्लौरा को 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाया।
संचालन शिवदास गोस्वामी ने किया।
विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खेल आपस में जोड़ने और आपसी सौहार्द को बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम है। हेमंत सरकार वर्तमान में खेल के माध्यम से युवक और युवतियों को नौकरी देने का काम कर रही है। खेल प्रतिभा निखारने के लिए युवाओं को नशापान से दूर रहने की सलाह दी। मौके पर जिप सदस्य ओरमांझी कमिश्नर मुंडा,
समिति के अध्यक्ष अजय उरांव, सचिव संदीप उरांव, कोषाध्यक्ष मुकेश लोहरा, बिट्टू उरांव, प्रेमनाथ उरांव, धरमवीर नायक, अशोक बेदिया, अर्जुन नायक, रवि नायक आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.