GA4-314340326 सिल्ली में भाजपा की बूथ लेवल कमेटी की बैठक में हंगामा

सिल्ली में भाजपा की बूथ लेवल कमेटी की बैठक में हंगामा

प्रभारी बोले- जिसको जाना है जाए, पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा

कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश करते जितेंद्र पटेल। 

Silli (Anup): गुरुवार को सिल्ली के सुलूमजुड़ी स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित भाजपा बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक में भारी हंगामा हुआ। हंगामा तब शुरू हुआ जब सिल्ली विधानसभा प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल बैठक में पहुंच। गाड़ी से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और सिल्ली मंडल अध्यक्ष अम्बुज रजक के चयन को अवैध बताते हुए विरोध करने लगे। पटेल ने बार-बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता शांत नहीं हुए। यह देखकर प्रभारी जितेंद्र सिंह पटेल झल्ला गए। गुस्से में बोले- आपलोगों को पार्टी में रहना है, तो रहिए। वरना बैठक से जाइए। आपके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इससे कार्यकर्ता और भड़क गए।  विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार हॉल से निकल गए। विरोध जताने वालों में कोषाध्यक्ष शैलेंद्र बड़ाईक, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुबाला, सोमनाथ गोस्वामी के अलावा केंद्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक सहित 38 सदस्य एवं 50 से अधिक बूथ अध्यक्ष शामिल हैं। इधर, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है,  उसे बखूबी निभाऊंगा कुछ अंदरूनी बातें हैं, जो समय पर खुलासा किया जायेगा। फिलहाल, पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक बूथों में कैसे जीत सुनिश्चित करे इसको लेकर बैठक की गई।

नवभास्कर से वाट्सएप पर जुड़ने के लिए क्लिक करके फॉलो करें

घटना का वीडियो देखिए : 




Ruckus in BJP's booth level committee meeting in Silli




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने