GA4-314340326 सरकारी और निजी स्कूलों में मना शिक्षक दिवस

सरकारी और निजी स्कूलों में मना शिक्षक दिवस

silli(ranchi)  सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों के सरकारी और निजी स्कूलों में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वही छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर सिल्ली कस्तूरबा विद्यालय  में भी  शिक्षक दिवस मनाया। जहां  प्रखंड विकास पदाधिकारी रेणु वाला शामिल हुए । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समीप दीप जला कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बीडीओ  रेणु वाला ने छात्राओं को सम्बोधित कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। आदर्श हाई स्कूल मुरी में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटक की प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थितथे। सरस्वती शिशु मंदिर धर्मशाला में शिक्षक दिवस मनाया गया। विद्यालय के अध्यक्ष राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव एवं  विद्यालय के भैया बहनों ने डा राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रिंसिपल दशरथ महतो एवं चंदन विश्वकर्मा ने बच्चों को जीवन में शिक्षक की भूमिका एवं महत्व की जानकारी दी। स्कूल के भैया बहनों ने मौके पर  राधा-कृष्ण एवं मां दुर्गा की झांकी की प्रस्तुति की। विभिन्न प्रकार के नृत्य का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद थे।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने