angara(ranchi) उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में गुरूवार को तमाई ओनेटोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से जापान फर्स्ट का आयोजन हुआ। इसमें जापान से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने विवि परिसर में उत्सव का संचालन किया। मुख्य आकर्षण जापानी संस्कृति का अनुभव, आभासी दौरा और भाषा सीखने के बाद कैरियर के अवसरों और विकास को समझना था। कार्यक्रम का नाम कवामी जापानी है जिसका मतलब जापानी भाषा में उत्कृष्टता प्राप्त करना होता है। कंटेंट क्रिएटर मैनेजर कुपो षणता ने गणित और शिक्षा के वैश्विक मानक से संबंधित 12 कॉन्सेप्ट की जानकारी दी। शिक्षिका मोमका किता तानी ने मांगा एवं अनिमे और अपने देश की सभ्यता एवं सुंदरता को दर्शाते हुए कहा कि जापान दुनिया में सबसे सुरक्षित देश है। वर्ल्ड वॉर 2 एटॉमिक हमले के बाद भी यह देश कितना विकसित और आधुनिक है। यहां के लोग राष्ट्रवादी सोच के है। तुमिता सोमा कंपनिया जैसे पैनासोनिक, सोनी, सोशल हार्मनी, बुलेट ट्रेन, जॉब अवसर और स्कॉलरशिप के बारे में बताया। बच्चों को गेम्स एक्टिविटीज में रूचि लेने को लेकर कई जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.