angara(ranchi) खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने मंगलवार को अनगड़ा में आधा दर्जन विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से जरगा से अम्बाझरिया तक नौ किलोमीटर, घोड़लतवा से गवरबेड़ा तक सवा तीन किलोमीटर, चतरा सताकी से बानपुर तक साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क सुदृढ़ीकरण, जिला योजना अनाबद्ध मद से बानपुर नदी ढीपा में 1040 फीट पीसीसी, बोंगाईबेड़ा के डुमारबेड़ा में 1385 फीट पीसीसी व बोंगाईबेड़ा के ही सिरपा टोली में विधायक मद से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि खिजरी विधानसभा के विकास के लिए सड़क निर्माण और सुदृढ़ीकरण की कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने संवेदक से कार्य गुणवत्तापूर्ण करने को कहा। मौके पर रिया तिर्की, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र मुंडा, जितेन्द्र महतो, साकीर अंसारी, मुन्ना सिंह, एतवा उरांव, सचिन नायक, जॉन तिग्गा, मुखिया क्रिस्टीना तिर्की, पंसस एमलेन खेस, अंजली देवी, हिरदू उरांव, संयोती देवी, धनीराम महतो, छोटेलाल महतो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.