GA4-314340326 प्रशिक्षु शिक्षकों ने आवासीय बालिका विद्यालय राहे का किया परिभ्रमण

प्रशिक्षु शिक्षकों ने आवासीय बालिका विद्यालय राहे का किया परिभ्रमण

rahe(ranchi) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की और से आयोजित जेसीइआरटी में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण ले रहे कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रशिक्षु शिक्षकों टीम पीसीआई के नवाब परवेज के नेतृत्व में राहे के झारखंड  आवासीय बालिका विद्यालय का परिभ्रमण  किया।परिभ्रमण में शिक्षकों ने विद्यालय के कैंपस, क्लास रूम, लैब, लाइब्रेरी, जिम, साइंस लैब, छात्रावास आदि की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने रसोईघर को भी देखा। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओ ने अतिथियों का स्वागत गान और नृत्य से किया। परिभ्रमण टीम के नेतृत्व कर रहे नवाब परवेज ने बताया कि यह परिभ्रमण कस्तूरबा गांधी विद्यालय की टीम को राहे के शैक्षिक और सामाजिक परिदृश्य से परिचित कराने के लिए किया गया है।  इस परिभ्रमण के दौरान, टीम ने  स्कूल के शिक्षकों और छात्रों से बातचीत की और स्कूल की आवश्यकताओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने कहा कि यह परिभ्रमण कस्तूरबा गांधी विद्यालय की टीम को राहे के शैक्षिक परिदृश्य को बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगा और उन्हें अपने प्रशिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा। मौके पर वार्डन परमेश्वरी कुमारी, बिमला देवी, प्रीतम कुमार आदि मौजूद थे।


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने