30 करोड़ रुपए की लागत से आधा दर्जन सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन
30 करोड़ रुपए की लागत से आधा दर्जन सड़क निर्माण का हुआ भूमिपूजन
NovbhaskarHundrufall0
angara(ranchi) राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को जोन्हा क्षेत्र में 30 करोड़ रुपए की लागत से बननेवाले 6 विभिन्न सड़क निर्माण योजना का भूमिपूजन किया। पथ निर्माण विभाग के द्वारा 18 करोड़ रुपए की राशि से जोन्हा-पूरबडीह 31 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 12 करोड़ रुपए की प्राक्कलित राशि से बननेवाली सीता फॉल से दीपाटोली, मुर्गीडीह से अश्वाबेड़ा, पाड़ाटुंगरी से शरदकोचा, मुरी मुख्य पथ से हुंडरू व सारूगोढ़ी से खेरवाटीकरा तक बननेवाले कुल 12 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर सुदेश कुमार महतो ने कहा कि सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में विकास की नयी लकीर खिंची गई है। इस अवसर पर जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक संजय कुमार सिंह, आकाश कुमार सिंह, अमर सिंह मुंडा, किशोर साहू, मुखिया विजय उरांव, राजू महली, पंसस दिलीप बेदिया, शंकर मुंडा, घासनी देवी, अजीत साहू, शंभु साहू, मो. रिजवान, बलराम साहू, शंकर बेदिया, सूरज साहू, राजेश साहू, पंकज गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.